हुज़ूर की यौमे पैदाइश पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने मरीजों को बाँटे फल
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर में जुलूस ए मुहम्मद निकाला गया । जुलूस में इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इण्डिया के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की ।
इस मौके पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के चेयरमैन मौलाना डॉ. यासीन उस्मानी ने लोगों को पैगंबर ज इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश की मुबारकबाद दी और कहा कि हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहो० ने सीधे रास्ते पर चलने का हुक्म दिया । नबी करीम ने समाजी इंसाफ, बराबरी, कमज़ोरों की हिमायत, अमनों शांति का सारी दुनियाँ और संपूर्ण मानवता को संदेश दिया । अल्लाह के बंदों को एक रब की इबादत करने और नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया । दुनियाँ को हज़रत मुहम्मद साहब की तालीमात पर सच्चाई के साथ अमल करने की जरूरत है ।
इससे पूर्व इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के दर्जनों सदस्यों ने शहर के सरकारी अस्पताल और अल फारिया नर्सिंग होम सहित कई अस्पतालों में मरीजों को फल आदि वितरण किये । इस मौके पर डॉक्टर हाकिम सिंह, अनस आफताब, साहिब आलम खाँ, मुहम्मद अशफाक, समीद हमीदी, फरहत, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, डॉक्टर इत्तेहाद आलम, डॉक्टर रियाज़,डॉक्टर कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे ।
शहर के अस्पताल में मरीजों को फल आदि वितरण करते हुए आईआईबी के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ