समाजवादी प्रतिनिधिमंडल ने दिया न्यौता जल्द बदायूँ आयेंगे मुलायम सिंह यादव

दिल्ली जनमत । आज 30 नवम्बर शुक्रवार को बदायूँ से दिल्ली पहुँचा समाजवादी प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया । उन्होंने ने कहा कि किसानों नौजावानो एवं आम आदमी का हित सिर्फ़ समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है । जो योजनाएँ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनहित में शुरु की थी इस सरकार ने उन के अलावा कोई भी कार्य नही किया है ।
जिला पंचायत सदस्य हाफ़िज़ इरफ़ान ने कहा हम सब जी जान से आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में कर रहे है । सांसद धर्मेंद्र यादव हर समय जनता के दुख सुख मे शामिल रहते हैं । सहसवान सांसद प्रतिनिधि गुडडू जमशेद खाँ ने सांसद द्वारा कराये गये विकास कार्यों से नेता जी को अवगत कराया । साथ ही जनपद बदायूँ में चल रही मौजूदा राजनीति पर चर्चा भी की । नेता जी ने कहा मैं चुनाव के समय बदायूँ आऊँगा और कहा कि धर्मेन्द्र की बड़ी जी होनी चाहिए । प्रतिनिधि मंडल में नेता जी मुलायम सिंह यादव को बदायूँ आने न्यौता दिया जिसे नेता जी ने सप्रेम स्वीकार कर लिया । साथ ही वायदा भी किया कि जल्द ही बदायूँ का प्रोग्राम बनायेंगे । इस अवसर पर तारिक अहमद खाँ, डा० ज़र्रार, शाहिद अन्सारी आदि मौजूद थे ।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात करता हुआ सपा का प्रतिनिधिमंडल : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग