संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत, पेट में उठे दर्द को मौत का कारण मान रही पुलिस
बदायूँ जनमत । थाना उघैती क्षेत्र के गांव हमुपुर से लगभग 100 मीटर दूरी पर तिलक सिंह अपने खेत में काम कर रहे था तभी रास्ते से दो राहगीर निकले, जिसमें हरि सिंह यादव पुत्र विद्याराम निवासी बरखेड़ा बिसौली थाना उम्र 45 साल के रास्ते में पेट में दर्द उठा और तिलक सिंह के खेत पर एक चार पाई बिछी हुई थी जिस पर हरिसिंह लेट गया । तिलक सिंह ने पूछा क्या हुआ तभी हरि सिंह के साथी ने बताया कि अचानक इनके पेट में दर्द उठा है । यह सुनकर तिलक सिंह अपने काम में लग गया, कुछ देर बाद हरि सिंह की मौत हो गई । खात बात तो यह है कि हरि सिंह की मौत के बाद उसका साथी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया । ग्रामीणों ने डायल 100 को फोन करके बताया कि यहां पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है । सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई । कुछ देर बाद सूचना पाकर थाना इंचार्ज ललित भाटी और बिल्सी सीओ इरफान नासिर खान भी मौके पर पहुंच गए । पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
उधर थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि मृतक के अचानक पेट में दर्द उठना हार्ट अटैक आने की परिस्थितियां लग रही । बाकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद होगी ।
उधर थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि मृतक के अचानक पेट में दर्द उठना हार्ट अटैक आने की परिस्थितियां लग रही । बाकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद होगी ।
घटना की जानकारी लेते हुए सीओ इरफान नासिर : रिपोर्ट अकरम मलिक, जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ