सैदपुर : स्वच्छता रैली में दो घंटे तक सड़कों पर परेशान रहे छात्र छात्रा

सैदपुर जनमत । विशेष स्वाछता रैली में शामिल होने आए तमाम विधार्थीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दो घंटे तक सड़कों पर स्कूली बच्चे व शिक्षक व शिक्षिकाएं नगर पंचायत के जिम्मेदारों का इन्तजार करते रहे दो घंटे बाद पहुंचे अधिशासी अधिकारी शिव लाल राम ने रैली स्थागित करने की बात कही तो तमाम बच्चे वापस स्कूलों को लौट गए जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दो घंटे तक बच्चों की पढ़ाई ठप रही ।
शनिवार को शासन के संग्लन पत्र के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष स्वाछता रैली अभियान के अन्तर्गत कस्बा में तकरीबन 8 विधालयो के समस्त विधार्थीयो को 17 नवम्बर सुबह 10 बजे नगर पंचायत में रैली में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर  नूरी रज़ा मेमोरियल, कन्या पाठशाला के विधार्थी हाथों में वैनर व तख्ती लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे लेकिन यहां जिम्मेदार गायब थे जिससे तमाम विधार्थीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दो घंटे तक सड़कों पर स्कूली बच्चे व शिक्षक व शिक्षिकाएं नगर पंचायत के जिम्मेदारों का इन्तजार करते रहे दो घंटे बाद पहुंचे अधिशासी अधिकारी शिव लाल राम ने बताया रैली स्थागित हो गई है आगामी 20 नवम्बर को रैली आयोजित की जायेगी। वही इस बार भी कई स्कूलों के विधार्थी रैली में शामिल होने नहीं पहुंचे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर