गायक मोहम्मद अज़ीज़ का निधन, फिल्म मर्द से शुरू किया था करियर
मुंबई जनमत । बॉलीवुड गायक मोहम्मद अजीज का निधन हो गया । दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई । 64 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली । मोहम्मद अजीज की बेटी सना ने गायक के निधन की जानकारी दी। सना ने कहा कि कहा कि अजीज सोमवार की रात कोलकाता में थे, मंगलवार को वह मुंबई पहुंचे। जहां दोपहर 3 बजे के करीब उनकी तबीयत बिगड़ गई। नानावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। कल यानी बुधवार को कोलकाता में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मोहम्मद अजीज के निधन से भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। 1980-90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने गाए थे। इसमें कई हिट गाने उनके नाम रहे हैं ।
फिल्म मर्द से शुरू हुआ था करियर
अजीज पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे । उनका जन्म वर्ष 1954 में हुआ था। अजीज मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे।अजीज ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग के लिए भी मशहूर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के टाइटल सॉन्ग मैं हूं मर्द तांगे वाला से हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में उन्हें ब्रेक मिला था ।
टिप्पणियाँ