ककराला में शानों शौकत से निकाला गया जुलूस ए मुहम्मदी

बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला में जुलूस ए मुहम्मदी बहुत ही शाने शौकत के साथ निकला गया । जुलूस बाद नमाज ए जोहर ज्यारत शरीफ से अल्हाज हाजी मुमताज मियाँ की
कयादत में शुरू हुआ । अपने तय शुदा रास्तो से होता हुआ वापस ज्यारत शरीफ पर पहुंचकर संपन्न हुआ । जुलूस ए मुहम्मदी का इन्तजाम हजरत शाह सकलैन एकेडमी ने किया । जुलुस में कस्बे के तमाम इमामों ने शिरकत की इसमें जमा मस्जिद के पेशे इमाम कारी मुकददस, हाफिज आमिल सकलैनी, कारी कैश मु, हाफिज अयाज़, हाफिज असलम, मास्टर नसीम इनके अलावा जुलूस देखरेख में इन्तखाब सकलैनी, ताहिर सकलैनी, फराज़ सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, चाहत सकलैनी, फरात सकलैनी आदि मौजूद रहे ।

उधर ककराला निवासी पूर्व विधायक व सपा के वरिष्ठ नेता हाजी मुस्लिम खाँ भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूसे मुहम्मदी में शामिल हुए ।
ककराला के जुलूस में शिरकत करते उलेमा हज़रात : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग