पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन हुआ

बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में आज ग्राम टिटौली में पं० दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया । पशुओं पर हो रहीं परेशानियों को दूर करने के लिए मेला का आयोजन किया गया । साथ ही पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कर दवाओं का वितरण किया गया । क्षेत्र के तमाम किसान मेले में आए और अनेक तरह की जानकारी हासिल की ।
मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी एवं रेलवे बोर्ड सदस्य पुरुषोत्तम टाटा ग्राम प्रधान प्रवेंद्र शर्मा  द्वारा गाय पूजन के साथ किया गया । उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा ए०के० सिहं, डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ ०विकास यादव द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज कर पशु मेले में आये हुए सभी पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कर दवाइयों का वितरण किया व कृतिम गर्भाधान भी किया गया ।
इस दौरान विधानसभा सहसंयोजक भाजपा हिमांशू सिंह, जिला प्रवक्ता ठाकुर बलभद्र सिंह, झुनेन्द्र कश्यप, अजय सिंह मौजूद रहे ।
(उघैती से अकरम मलिक की रिपोर्ट)
मेले में उपस्थित गणमान्य लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'