बुलेरो की टक्कर से मंदबुद्धि बालक घायल, जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में भटकते रहे परिजन

उसहैत जनमत । रविवार की शाम करीब 7 बजे नगर के ककराला पर एक मंदबुद्धि बालक को एक बुलेरो ने टक्कर मार दी । घटना स्थल पर दर्जनों लोगों ने पहुँचकर घायल बालक को उपचार के लिए निजी डॉक्टर के यहाँ ले गये । सूचना पर डायल 100 व थाना पुलिस भी पहुँच गई । बालक की गंभीरावस्था को देखकर थाना पुलिस ने घायल को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । जहाँ घायल बालक के परिजन उसके उपचार के लिए भटकते रहे ।
नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी फिरासत का 12 वर्षीय पुत्र काशिफ बचपन से मंदबुद्धि है । रविवार की शाम वह ककराला चौराहे से अपने घर की ओर आ रहा था तभी ककोड़ा मेला से लौट रही एक बुलेरे ने उसके टक्कर मार दी । जिससे उसके शरीर पर व मुँह में गंभीर चोटे आई । पुलिस और मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । उधर परीजनों ने जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और इलाज न करने का आरोप लगाया है । परिजनों का कहना है कि रात से दोपहर तक कोई भी डॉक्टर बालक को देखने नहीं आया जब उनसे बालक का उपचार करने को कहा तब डॉक्टरों ने पहले थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कहकर टाल दिया । पीड़ित परिजनों ने जिला अस्पताल से उसहैत आकर एनसीआर दर्ज कराई और मेडिकल के लिए चिट्ठी लिखाई तब जाकर डॉक्टरों ने बालक का उपचार करना शुरू किया । जिला अस्पताल के डॉक्टरों के इस रवैये से परिजनों में रोष व्याप्त है ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग