चाइल्ड लाइन और उसहैत पुलिस ने चलाया अभियान, बाल मजदूरी के खिलाफ हुआ रैस्क्यू

बदायूँ जनमत । चाइल्ड लाइन सवसेन्टर ब्लॉक उसावां टीम और उसहैत पुलिस ने कस्बा उसहैत में रैस्क्यू कर बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया । टीम ने पुलिस के सहयोग से उसहैत नगर की कई दुकानों व छोटे छोटे कारखानों पर काम कर रहे बच्चों को मुक्त कराया । साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी कि कोई भी नाबालिग बच्चों से काम नहीं करायेगा । बाल कल्याण अधिकारी एसआई संजय सिंह ने कहा कि अगर आगे किसी भी व्यापारी की दुकान पर कोई मासूम काम करते पकड़ा गया तो सीधा मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन ब्लॉक कोआर्डिनेटर किशन लाल, कांस्टेबल नरेश कुमार, चाइल्ड टीम से ढाकन सिंह, समा देवी, सुनील कुमार व संगीता आदि उपस्थित रहे ।
मजदूरी कर रहे बच्चों व व्यापारियों को समझाती हुई पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'