बदायूँ : जुलूस ए मुहम्मदी निकालकर दिया नबी की आमद का संदेश

बदायूँ जनमत । जशन-ए-ईद मिलादुन स.अ. व. के मुबारक़ मौके पर आज जुलूस-ए-मोहम्मदी (स.अ. व.) हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही जोशो ख़रोश के साथ जामा मस्जिद शम्सी के सदर दरवाज़े से सुबह 9 बजे निकाला गया । जुलूस काज़ी ए जिला हज़रत सलीम मियाँ क़ादरी साहब सज्जादा नशींन अस्ताना आलिया कादरिया की सरपरस्ती में हज़रत अज़्ज़ाम मियाँ क़ादरी साहब की ज़ेरे क़यादत में शुरू हुआ ।
जुलूस ए मुहम्मदी अपने मुक़ामी रस्ते मौलवी टोला, चाहमीर, हज़रत मीरा जी साहब दरगाह, हकीम गंज तिराहा, क़ादरी दरगाह गेट, चक्कर की सड़क, होली चौक, भंडार कुआँ, जुम्मी चौक, निज़ामी प्रेस गली, हज़रत पहेलवान साहब, मज़ार-सय्यद मुनव्वर अली स्कूल, सोथा पुलिस चौकी ढाल, हज़रत छोटे सरकार गेट-सोथा ढाल, नूरी चौक, काली सड़क, घंटा घर चौराहा, कोतवाली, महोल्ला नागरान, जामा मस्जिद चौराहा होते हुए जामा मस्जिद शम्सी के सदर दरवाजे पर 1 बजकर 45 मिनट पर आकर मुकम्मल हुआ ।
जुलूस-ए-मोहम्मदी (स.अ. व.) का जगह - जगह इस्तक़बाल किया गया । चारों तऱफ नारा-ए-रिसालत, सरकार की आमद मरहबा व दीगर नारों से फ़िज़ाएँ गूँज रही थीं ।
वहीं नगर पालिका परिषद के प्रशासन ने सफ़ाई की विशेष व्यवस्था की साथ ही पुलिस प्रशाशन का बेहतर सहयोग रहा ।
बदायूँ के जुलूस ए मुहम्मदी में शामिल उलेमा व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'