सीओ यातायात भूषण वर्मा ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये, ब्रेथ एनालाइजर से की गई चैकिंग

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 26.11. 2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2018 परिपेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी यातायात भूषण वर्मा तथा प्रभारी यातायात राममिलन द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये व रिफ्लेक्टर लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा शराब  का सेवन कर वाहन चालने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से चैकिंग की गयी । क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा रिफ्लेक्टर से होने वाले फायदे के बारे में वाहन चालकों को बताया गया तथा जानकारी दी गयी कि यह रात को दुर्घटना होने से बचाता है । थाना प्रभारी वजीरगंज द्वारा स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में यातायात चिन्हो व नियमों के बारे में जानकारी दी गयी ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें । कार्यशाला में बताया गया कि दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया तथा वाहनों की गति को नियंत्रण में रखने तथा ओवरटेक नियमानुसार करने के बारे में भी बताया गया । वाहन चलाते वक्त मोबाईल पर बात न करना व शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाऐ तेज और अनियंत्रित रफ्तार व यातायात के नियमों का पालन न करने तथा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण ही होती हैं । महोदय द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यातायात माह के दौरान सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों व मुख्य चौराहो पर यातायात जागरुकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें ।
ट्रेक पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए सीओ यातायात भूषण वर्मा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग