नोएडा में धार्मिक विवाद पैदा कर अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है भाजपा : मायावती

जनमत एक्सप्रेस । बसपा अध्यक्ष मायावती ने नोएडा में सार्वजनिक पार्क में जुमे की नमाज पर रोक लगाने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है। मायवती ने दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-58 स्थित प्राधिकरण के सार्वजनिक पार्क में बगैर सरकारी अनुमति के जुमा की साप्ताहिक नमाज पढ़ने पर पाबन्दी लगाने तथा ऐसा होने पर वहां की निजी कम्पनियों पर कार्रवाई करने के नये सरकारी फरमान को अनुचित व एकतरफा कार्रवाई बताया है ।
साथ ही यह आशंका भी प्रबल होती है कि चुनाव के समय में इस प्रकार के धार्मिक विवादों को पैदा करके बीजेपी की सरकार अपनी कमियों व विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटना चाहती है। इसके अलावा जुमे की नमाज के सम्बन्ध में नोएडा सेक्टर-58 स्थित 23 निजी कम्पनियों को भी पुलिस नोटिस जारी करके उनपर भी कार्रवाई की धमकी देने की कार्रवाई को पूरीतरह से गलत व अति-गैरजिम्मेदाराना कदम बताते हुये मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी कार्रवाईयों से यह साफ है कि हाल में पांच राज्यों में हुये विधानसभा आमचुनावों में मिली करारी हार से बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण कितना घबराये हुये हैं तथा उसी हताशा व निराशा से गलत व विसंगतिपूर्ण फैसले ले रहे हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग