उसहैत पुलिस ने किया चोरी का खुलासा


बदायूँ जनमत । थाना उसहैत पुलिस ने अपनी ही नाक के नीचे चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
ज्ञात हो कि थाना उसहैत के दरवाजे के निकट राकेश कपड़ों पर प्रेस करता है । राकेश वहीं एक लकड़ी का खोखा रखकर गुटखा, सिगरेट आदि बेचता है । दिनाँक 20/12/2018 की रात्रि में मौका पाकर किसी ने राकेश के खोखे में सेंध लगाकर चोरी कर ली थी । चर्चा है कि चोरी की घटना से सदमें में आने से राकेश की माँ देहांत हो गया । थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत कर उसहैत निवासी अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरारुद्दीन को कादरचौक रोड से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया । 

उसहैत पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त नाजिम : जनमत एक्सप्रेस ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया