उसहैत पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत पुलिस ने अपनी ही नाक के नीचे चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
ज्ञात हो कि थाना उसहैत के दरवाजे के निकट राकेश कपड़ों पर प्रेस करता है । राकेश वहीं एक लकड़ी का खोखा रखकर गुटखा, सिगरेट आदि बेचता है । दिनाँक 20/12/2018 की रात्रि में मौका पाकर किसी ने राकेश के खोखे में सेंध लगाकर चोरी कर ली थी । चर्चा है कि चोरी की घटना से सदमें में आने से राकेश की माँ देहांत हो गया । थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत कर उसहैत निवासी अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरारुद्दीन को कादरचौक रोड से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया ।
उसहैत पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त नाजिम : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ