बदायूँ : तीन दिन बाद होमगार्ड के दो हत्यारे गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । दिनांक 20/12/2018 की रात्रि को हो0गा0 पीसी राजेन्द्र सिंह व हो0गा0 छत्रपाल सिंह कस्बा उघैती में गश्त में थे तभी रघुनाथपुर को जाने वाली रोड से चार बदमाश चोरी का सामान ले जाते हुए दिखे जिनको होमगार्डस ने टोका व रुकने को कहा और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तभी चारों बदमाशों द्वारा दोनो होमगार्डस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किये । जिसमें दो गोली होमगार्ड छत्रपाल सिंह को लगी, जिससे उसकी मृत्यू हो गयी तथा हो0गा0 पीसी राजेन्द्र से बाल-बाल बचा । पुलिस ने मामला पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश जारी की जिसके चलते आज तीन दिन बाद थाना पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है । 
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु टीमे गठित करके होमगार्ड की हत्या करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिये विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 22.12.18 को क्षेत्राधिकारी बिल्सी इरफान नासिर खान के पर्यवेक्षण में अभियान चलाया गया । थानाध्यक्ष उघैती ललित भाटी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर तलाश के दौरान उघैती में शमशान की तरफ जाने वाले रास्ते पर टयूवैल के पास से दो अभियुक्त 1. सुनील (28) पुत्र रामौतार निवासी बाला किशनपुर थाना उघैती 2. सुखपाल (26) पुत्र हरपाल निवासी महानगर थाना उघैती को होमगार्ड की हत्या में प्रयुक्त नाजायज तमंचा व कारतूस व चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
विवरण बरामदगी –
1. एक तमंचा नाजायज व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर देशी अभि0 सुनील उपरोक्त से
2. एक तमंचा नाजायज व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर देशी नाजायज अभि0 सुखपाल उपरोक्त से,
3. अभि0 सुनील से 4500 रुपये व अभि0 सुखपाल से 4000 रुपये कुल 8500 रुपये,
4. एक जोडी पायल सफेद धातु
5. एक बीडी का बण्डल व माचिस
6. एक प्रिन्टर एचपी,
7. दो इन्वर्टर
8. दो खोखा कारतूस ।
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी अशोक कुमार : जनमत एक्सप्रेस ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'