भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास आरंभ : बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने की पहल

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार मालवीय आवास गृह पर अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में उपवास आरंभ किया गया ।
सर्वप्रथम सभी सहयोगी प्रात: दस बजे उपवास स्थल पर एकत्र हुए तथा भारत माता की जय, वन्देमातरम, इन्कलाब जिंदाबाद,निकलो बाहर मकानों से जन्ग लड़ो बेईमानों से,माना कि ये चोर है हम भी नहीं कमजोर है,नारे लगाते हुए गांधी उद्यान पहुंचे तथा राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आन्दोलन की सफलता हेतु प्रार्थना की तदन्तर शहीद उद्यान पहुंचकर शहीदों का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

उपवास स्थल पर राष्ट्र राग   "" रघुपति राघव राजाराम........."" का कीर्तन किया गया ।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक सेवानिवृत्त एसडीओ सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जनपद बदायूं में भ्रष्टाचार चरम पर है, सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं होते हैं, आम नागरिकों को रिश्वत देने को विवश किया जाता है ।
अभियान के मार्गदर्शक सेवा निवृत्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के सिंह ने कहा कि रिश्वतखोर, कमीशनखोर एवं मिलावटखोर जनपद को छोड़ दें । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा गुड गवर्नेंस की स्थापना हेतु जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के कुछ बिन्दुओं पर सरकार भी निर्णय लेने को विवस हुईं है ।
अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि आज जिन चार मुद्दों को लेकर उपवास आरंभ किया गया है, इन मुद्दों पर वर्ष भर सत्याग्रह के कार्यक्रम किए गए ।दो बार मंडल आयुक्त बरेली के कार्यालय पर भी सत्याग्रह किया गया, किन्तु भ्रष्ट तत्व बाधा बने हुए हैं । इस कारण आज उपवास का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । मांगे पूर्ण होने तक यह उपवास जारी रहेगा । हम राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट के किसानों को न्याय दिलाकर रहेंगे। जनपद में मांस मछली व मदिरा का अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे ।
उपवास स्थल से उपवास पर बैठे सहयोगियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया ।
आज उपवास पर धनपाल सिंह, मनसुखलाल गुप्ता, डाल भगवान सिंह, जयकिशन लाल शर्मा, रामगोपाल,शमसुल हसन,सत्य प्रकाश सैनी, राम-लखन, अखिलेश सिंह,असद अहमद,नर सिंह, दीपक माथुर, बदन सिंह, छोटे सिंह, रामविलास,रजनेश, राजेश कुमार गुप्ता, वीर प्रताप सिंह, रिजवान, अजीत सिंह, अमित कुमार, रामनाथ, मुनील कुमार,फरीद अहमद, हरिओम, महावीर, धर्मेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, अनिल कुमार, हरपाल, योगेन्द्र कुमार सिंह, जीशान सिद्दीकी, इकरार, अमीरुद्दीन,पप्पू आदि बैठे ।
उपवास दिनांक 26-12-2018 को भी जारी रहेगा ।
बदायूँ : शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग