दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार
नई दिल्ली जनमत । लंबे समय से बीमार चल रहें बॉलीवुड एक्टर कादर खान का उनके कनाडा वाले घर में निधन हो गया है । कई दिनों से कादर खान की तबीयत को लेकर तरह-तरह की खबर आ रही थी। और अब यह खबर आ रही है दिग्गज स्टार कादर खान हमारे बीच नहीं रहे। एक तरफ जहां नए साल 2019 का आगाज हो चुका है वहीं दूसरी तरफ कादर खान की मौत की खबर सुनकर पूरा देश शोक में है ।
कादर खाँन के बेटे सरफराज ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कादर खाँन अब इस दुनियाँ में नहीं रहे ।
कादर खाँन के बेटे सरफराज ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कादर खाँन अब इस दुनियाँ में नहीं रहे ।
टिप्पणियाँ