नव वर्ष पर मिला उपहार : अब बदायूँ में ही बनेंगे पासपोर्ट, संतोष गंगवार ने किया शुभारंभ
बदायूँ जनमत । अभी तक जनपद के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बरेली तक भागना पड़ता था, लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो चुकी है । अब आवेदक को पासपार्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद वैरिफिकेशन के लिए बरेली नहीं बल्कि बदायूँ के मुख्य डाक घर में खुले पासपोर्ट ऑफिस में जाना होगा । हालांकि अंतिम चरण बरेली में पूर्ण किया जाएगा, लेकिन आवेदक को जाने की ज़रूरत नहीं होगी ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ : 9997667313 |
शनिवार को श्रम एवं रोजगार मंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार भारत सरकार के संतोष गंगवार ने मुख्य डाक घर में स्थित पोस्टपोर्ट ऑफिस का दीप प्रज्जवलित, शिलान्यास एवं फीता काटकर शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि बदायूँ की जनता को नए साल के उपहार स्वरूप पासपोर्ट ऑफिस दिया जा रहा है। जनपद में पासपोर्ट ऑफिस आ जाने से आवेदकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल आवेदक का समय बचेगा बल्कि 15 से 25 दिन के भीतर पासपोर्ट उसके घर भी पहुँच जाएगा। यहां पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पासपार्ट अधिकारी मु0 नसीम ने बताया कि भारत सरकार ने 407 पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की घोषणा की थी, यह 258वां पासपोर्ट कार्यालय डाक घर में खोला गया है। यहां दो अधिकारी मु0 अतर अन्सारी और ग्रीश चन्द्र विष्ट को तैनात किया गया है । यहां लगभग 40 आवेदक प्रति दिन अपने ऑनलाइन अप्लाई की गई कॉपी या प्राप्त एसएमएस को दिखाकर वैरिफिकेशन करा सकते हैं। कार्यालय प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक प्रतिदिन खोला जाएगा। यहां दो काउंटर ए एवं बी पर कार्य होगा, जहां ए पर आवेदक का फोटोग्राफ, फिंगर प्रिन्ट व हस्ताक्षर लिए जाएंगे और काउंटर बी पर आवेदक के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद काउंटर सी की प्रक्रिया को बरेली से अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट प्रिन्ट एवं डिस्पेच बरेली से ही किए जाएंगे । अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पासपोर्ट इण्डिया डॉट जीओवी डॉट इन पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।
टिप्पणियाँ