13 को बदायूँ में गरजेंगे अखिलेश, मायावती और अजीत सिंह, प्रत्याशियों में भरेंगे दम

बरेली जनमत । बरेली मंडल मेें गठबंधन के उम्मीदवारों के चुनाव अभियान में दम भरने के लिए स्टार नेताओं की पहली जनसभा बदायूं में होगी । 13 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में तीनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे । पार्टी स्तर पर कार्यक्रम भी जारी हो गया है ।
गठबंधन की संयुक्त रैली बदायूं में तय हुई है । यहां से सांसद धर्मेंद्र यादव एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं । बदायूं की रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह संबोधित करेंगे । बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या प्रसाद गंगवार ने बताया कि संयुक्त रैली का कार्यक्रम पार्टी स्तर से मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी है । मंडल के सभी जिलों से बसपा के कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे । पार्टी उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे ।

मायावती 19 को आंवला आएंगी

संयुक्त रैली के बाद बसपा सु्प्रीमो मायावती आंवला की प्रत्याशी रुचिवीरा के समर्थन में अलग से एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जो देवचरा में 19 अप्रैल को होगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग