पुलिस ने 24 घन्टे में हत्या का खुलासा किया, जमीन के लालच में बेटे ने की थी बाप की हत्या

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक सहसवान कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 26.03.2019 को ग्राम टोटपुर करसरी में हुई हत्या की घटना का 24 घन्टे के अन्दर ही खुलासा कर दिया ।
मृतक भूदेव जाटव पुत्र पंछी जाटव उम्र 70 वर्ष निवासी टोटपुर करसरी थाना सहसवान की अपने खेत पर बने ट्यूबवैल पर सोते समय अज्ञात अभियुक्त द्वारा फावडे से हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र नेमपाल को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गयी जिसमें उसके द्वारा जमीनी लालच के चलते अपने पिता की हत्या करना बताया गया । अभियुक्त नेमपाल पुत्र भूदेव जाटव उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी बेटा : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग