सांसद धर्मेन्द्र यादव ने गुन्नौर और बिसौली विधानसभा में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज गुन्नौर में बबराला स्थित मनोहर वाटिका तथा बिसौली में रफत हुसैन की जगह पर लोकसभा चुनाव हेतु कार्यालयों का उद्घाटन किया ।
इस मौके पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता केन्द्र की भाजपा सरकार से बुरी तरह से त्रस्त है भाजपा नेताओं ने 2014 के चुनाव से पूर्व जनता से जो वादे किये थे वह अभी तक पूरे नहीं किये है । प्रत्येक वर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार, प्रत्येक के खाते में 15 लाख जैसी बाते सिर्फ चुनावी जुम्ले साबित हुये है । नोटबन्दी तथा जीएसटी से व्यापारी वर्ग समेत समाज का हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित है । उन्होनें कहा कि सपा बसपा व रालोद के महागठबन्धन से विपक्षी पाटियां बुरी तरह से बौखला गयी है तथा आम जनता में भ्रामक सन्देश फैलाने का षडयन्त्र कर रही है । विगत दिनों बदायूँ लोकसभा का टिकट बदलने की झूठी चर्चा फैलाकर भाजपा के लोग आम जन मानस को बहकाने का काम कर रहे है । उक्त मामले में सपा जिलाध्यक्ष द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । देश व प्रदेश की जनता इन जुम्लेबाजो को अच्छी तरह से समझ चुकी है तथा होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश से इनका सफाया करके ही दम लेगी ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भईया, पूर्व विधायक रामखिलाडी सिंह, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, फिरोज खान, जयपाल सिंह, फकीर चन्द्र नागर, अवधेश, पप्पू, अखिलेश यादव, रामू यादव, मुजफ्फर अली, अमित यादव, सुमित यादव, गालिब खान, अमरीश यादव, ब्रजेश शर्मा, बब्बू काजी, रामवीर सिंह, महेन्द्र प्रताप, विपिन यादव, शहनवाज खां, निहाल सिंह मौर्य, भैरो प्रसाद मौर्य, शंशाक यादव, नीरज राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ