राष्ट्रीय अध्यक्ष की मनमानी से आहत आईएमसी जिलाध्यक्ष काँग्रेस ज्वाइन करेंगे

बदायूँ जनमत । लोकसभा चुनाव के चलते आईएमसी (इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खाँ का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन करना भारी साबित पड़ सकत है, आईएमसी के इस क़दम से उसके ही कार्यकर्ता बगावत पर उतर आए । मामला यहाँ तक पहुँच गया कि आईएमसी के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता काँग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं ।
सूत्रों के अनुसार मौलाना तौकीर रजा़ के इस फैसले से नाराज़ जिलाध्यक्ष अरशद बाबा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ होली के बाद काँग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं । उनके इस निर्णय से शहर में काँग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी का भी कुछ बजन बड़ता दिख रहा है । 
आईएमसी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल अपना हित देखते हैं । उन्होंने यह फैसला लेने के पूर्व न तो जिलाध्यक्ष और न ही कार्यकर्ताओं की मन की बात जाननी चाही । कार्यकर्ताओं को आईएमसी में सम्मान न मिलने के कारण वह 23 या 24 मार्च को काँग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं ।
अरशद बाबा, बदायूँ जिलाध्यक्ष आईएमसी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग