पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के आवास पर पहुँची आँवला लोकसभा प्रत्याशी रूचि वीरा

बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी पूर्व विधायिका (बिजनौर) रूचि वीरा पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ के ककराला स्थित आवास पर पहँचीं । लोकसभा प्रत्याशी रूचि वीरा शेखूपुर विधानसभा में जनसंपर्क के लिए निकली थीं । जिसके चलते उन्होंने देर रात पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के आवास पर पहुँचकर उनसे मुलाकात की ।
पहले तो उन्होंने चाय पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की, पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने उन्हें शेखूपुर विधानसभा की भौगौलिक स्थिति से अवगत कराया । साथ ही कब कहाँ कार्यक्रम आयोजित होने हैं इसकइसकी भी रूपरेखा तैयार की गई । इसके बाद वह ककराला के लोगों से मिलीं । इस मौके पर प्रत्याशी रूचि वीरा ने लोगों से सहयोग माँगा और सपा बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने की अपील की । वहीं पूर्व विधायक श्री खाँ ने कहा कि वह शेखूपुर विधानसभा से बेफिक्र रहें । यहाँ के लोग उन्हें अपार स्नेह और मोहब्बत देंगे ।

इस मौके पर सभासदों में नदीम खां, जावेद खां, ज़ैनुल आब्दीन, सभासद छोटे अंसारी, असलम अब्बासी, असलम खां सभासद पति, सभासद अल्ली खां, बच्चन खां, शेखू, अरशद खां, ग़िज़ाल खां, उवैस ,अनीस,नूरान, अजमल खां, मतीन खां, अलापुर से फहीम उददीन आदि मौजूद रहे ।
पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के आवास पर आँवला लोकसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग