मुलायम सिंह यादव ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा था और मैंने की : धर्मेन्द्र यादव

बदायूँ जनमत । लोकसभा क्षेत्र के सांसद व सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज बिल्सी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अकोली, सिद्धपुर, मुजरिया, कोल्हायी, नसीबपुर गौसु, बड़ेरिया, बक्सर, नरसेना, जाटव नगला और कस्बा उझानी में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा जनसंपर्क किया ।
इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बदायूँ कि धरती सूफी संतों की धरती है इस धरती पर बड़े-बड़े वीर पुरुषों ने, साहित्यकारों ने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जन्म लिया है । बदायूं जनपद की धरती किसानों, मजदूरों, नौजवानों की धरती है । यहाँ के लोगों ने बड़े बड़े गुंडों को सबक सिखाया है । उन्होंने आगे कहा की वर्तमान की भाजपा की प्रत्याशी जो अपने आप को गुंडी बताती हैं आने वाले 23 तारीख को बदायूँ की जनता अपने वोट के माध्यम से उन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी । उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा था तथा पिछले 10 सालों में अपने अधिकतम प्रयास से मैंने आप सब की सेवा की है । बदायूँ की तरक्की और खुशहाली के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए हैं । बदायूँ सहित पूरे प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की साढे 3 साल की सरकार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 5 साल की सरकार में जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने आजादी से अब तक नहीं हुए हैं । उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के महागठबंधन के बिना केंद्र में सरकार बनना असंभव होगा ।
इस मौके पर सहसवान के विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, किशोरी लाल शाक्य, अकमल खां चमन, हाजी अजमल, टेड़ामल अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, रईस अहमद, अमित मथुरिया, रविंद्र शाक्य, रामेश्वर शाक्य, राहुल यादव, अवधेश यादव सभासद, ठा0 विनोद कुमार सिंह, दुर्गेश यादव, चरण सिंह, सतीश यादव, वी0 पी0 यादव आदि लोग साथ रहे ।
बदायूँ : बिल्सी में सांसद धर्मेंद्र यादव का स्वागत करते हुए पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग