शव को हाइवे पर रखकर परिजनों ने घंटों लगाया जाम, प्रशासन के हाथपांव फूले

बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले गांव सोनिया खेड़ा निवासी घनपाल पुत्र रामदास उम्र 20 ऐपरा शादी में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था तभी गांव का ही गब्बर सिंह उसके घर आया और उससे शादी में जाने के लिए कहने लगा परिवार के लोगों ने गब्बर सिंह के साथ जाने के लिए मना भी किया लेकिन घनपाल ने एक ना मानी और शादी में 15/3 2019 को ऐपरा पहुंच गया । शादी के बाद 6:00 बजे घर के लिए वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें गांव के ही हरद्वारी, रामलाल पुत्रगण नंदराम, दिलीप पुत्र रामलाल ने घेर लिया और घनपाल को जान से मारने की नियत से डंडो  से काफी मारा पीटा । जिससे घनपाल के सिर व पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी यह घटना रायपुर चौराहे की थी जब राहगीर रास्ते से निकल रहे थे उसी रास्ते से घनपाल के परिवार का व्यक्ति आ गया और उसने एंबुलेंस बुलाकर बिसौली अस्पताल के लिए भेज दिया । बिसौली अस्पताल से बदायूं के लिए रेफर कर दिया और बदायूं से बरेली के लिए । उसी दिन घनपाल के लिए रेफर कर दिया परिवार के लोगों ने थाने में आकर गब्बर सिंह, हरद्वारी, रामलाल पुत्र गण नंदराम, दिलीप पुत्र रामलाल के खिलाफ तहरीर दी और इलाज के लिए बरेली चले गए 10 दिन तक लगातार इलाज के दौरान पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । एसएसपी और डीआईजी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । कल दिन इतबार 24 मार्च को डॉक्टरों ने घनपाल को मृत घोषित कर दिया । परिवार में जैसे ही पता चला अफरा-तफरी मच गई और पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार कि सुबह गांव ले आए जब गांव के लोगों को पता चला कि पुलिस ने थोड़े दिन पहले मारपीट में एनसीआर दर्ज कर ली है तो गांव के लोगों ने मृतक के शव को करनपुर रोड पर रख दिया और सुबह 8:00 बजे से जाम लगा दिया । सैकड़ों लोगों के बीच पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए । जैसे ही पुलिस को पता चला पुलिस के हाथ पैर फूल गए और घटनास्थल पर पहुंच गयी, पुलिस पर गांव वालों ने कई गंभीर आरोप लगाए कि हम जब भी अपनी शिकायत लेकर जाते पुलिस हमें धक्का मारकर बाहर निकाल देती । कुछ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने लगे पुलिस ने परिवार के लोगों को दिलासा दिया लेकिन जनता अपनी मांगो पर अड़ी रही मुलजिममो को जेल भेजना और तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाये कुछ अधिकारियों ने थाना उघैती के लिए आदेश कर दिया की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जाये करीब 12:00 बजे गांव के ही कुछ लोग थाने में से मुकदमा दर्ज करने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन खत्म कराया करीब 1:00 बजे पुलिस ने राहत की सांस ली मुलजिमों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है जल्दी से जल्दी मुलजिम को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा । घनपाल की भाभी कविता पत्नी जसवीर ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नाम दर्ज थाने में तहरीर दी
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक घनपाल की भाभी ने गब्बर सिंह, हरद्वारी, रामलाल पुत्रगण नंदराम और दिलीप पुत्र रामलाल के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे ।
(रिपोर्ट : अकरम मलिक)
शव को रखकर जाम लगाते हुए पीड़ित परिजन : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'