समर्थकों सहित भाजपा नेता साईकिल पर सवार, सांसद धर्मेन्द्र यादव ने किया स्वागत

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व महागठबधंन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज नगर बिल्सी में माहेश्वरी धर्मशाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मथुरिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद धर्मेंद्र यादव व पूर्व मंत्री विमालकृष्ण अग्रवाल के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हुए, सांसद ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया ।
इस मौके पर सांसद श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों ने देश की जनता को विकास के नाम पर सिर्फ झूठ का पुलिंदा दिया है, पिछले पांच सालों की भाजपा सरकार की ऐसी कोई भी उपलब्धि भाजपा नेताओं के पास नही है जो वो जनता के बीच जाकर बता सकें । इसीलिए भाजपा नेता जनता के बीच जाने से कतरा रहे हैं । आज भाजपा की नीतियों से आजिज़ होकर अमित मथुरिया के नेतृत्व में सैकड़ो लोग इस महागठबंधन से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं । मैं अपनी ओर से व अपनी पार्टी की ओर से सभी साथियों का स्वागत करता हूँ और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि सदैव समाजवादी पार्टी में उन्हें उचित सम्मान व स्थान मिलेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी यदि बदायूँ के विकास के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं तो हम और हमारी पार्टी आमने सामने बहस के लिये तैयार हैं, जितना विकास यहाँ पिछले दस सालों में हुआ उतना भाजपा के प्रभारी मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी ने अगर कराया हो तो जनता के बीच जाकर बताएं । जनता इन सभी की असलियत को समझ चुकी है और आने वाली 23 अप्रैल को इनको सबक सिखाने का काम करेगी ।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विमालकृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व डी0सी0बी0 चेयरमैन ब्रजेश यादव, हाजी अकमल उर्फ चमन, हाजी अजमल, रजनीश गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, इंदु सक्सेना, मधु सक्सेना, रंजीत वार्ष्णेय सिककी, देवेंद्र शाक्य, मुशताक उस्मानी, अवधेश यादव सभासद, रामेश्वर शाक्य, शशिकान्त, विनीत यादव, फूल सिंह प्रधान, रामदास मथुरिया, ओमपाल मथुरिया, ठा0 देवेंद्र सिंह, टिल्लू सिंह, रामचंद्र मथुरिया, विजय पाल फ़ौजी, राकेश शाक्य, शामे अली, संजीव बंडा, रवेंद्र शाक्य, वसीम अंसारी, डॉ0शकील अंसारी, राजू यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

–----------------------------------------------------

बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व प्रत्याशी कल दिनांक 27 मार्च 2019 को सहसवान विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हरिपुर, टेहरा, रंजीतपुर, सलावतपुर, ख़िरकवारी भूड़, नाधा, गोबरा, कोठा, दानपुर, लोहरपुरा, गुलड़िया, समसपुर मलिक पत्ता, भोजीपुरा, पावई, वजीरपुर आदि में नुक्कड़ सभाएं करेंगे व जनसंपर्क करेंगें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'