हत्या या आत्महत्या: फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के कटरासआदतगंज में सुबह तड़के एक युवक का शव फंदे पर झूलता मिलता, इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । उधर सूचना पर थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह के अलावा क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुँच गए ।
जानकारी के अनुसार गाँव कटरासआदतगंज में सुबह तड़के भूरे (23) पुत्र रामनाथ यादव एक फंदे पर झूलता मिला । शव को देखकर गाँव में सनसनी फैल गई, सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह पहुँच गए । वहीं क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुँचे । उन्होंने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
उधर मृतक के पिता ने गाँव खजुरा नगला निवासी राजवीर पुत्र सोनपाल, कटरासआदतगंज निवासी जसवीर और कामता पुत्रगण चुन्ना लाल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या की गुथ्थी में उलझा हुआ है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम