हत्या या आत्महत्या: फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के कटरासआदतगंज में सुबह तड़के एक युवक का शव फंदे पर झूलता मिलता, इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । उधर सूचना पर थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह के अलावा क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुँच गए ।
जानकारी के अनुसार गाँव कटरासआदतगंज में सुबह तड़के भूरे (23) पुत्र रामनाथ यादव एक फंदे पर झूलता मिला । शव को देखकर गाँव में सनसनी फैल गई, सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह पहुँच गए । वहीं क्षेत्राधिकारी विनय कुमार द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुँचे । उन्होंने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
उधर मृतक के पिता ने गाँव खजुरा नगला निवासी राजवीर पुत्र सोनपाल, कटरासआदतगंज निवासी जसवीर और कामता पुत्रगण चुन्ना लाल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या की गुथ्थी में उलझा हुआ है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग