भाजपा सरकार ने आम जनमानस के साथ धोखा कर उनका वोट हासिल किया : धर्मेन्द्र

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व महागठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आज ने बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परौली, अहमदगंज, रायपुर जगमन, नागपुर, मिठामई, शेखपुरा सिरतोला रानेट गोविंदपुर, राजपुर, भिलौलिया, फतेहपुर, सिद्धपुर कैथौली, गदगांव, नसरौल बेहटा पाठक, भगतपुर महीपुर पिवारी, मियांपुर देवरा, चंदोई आदि गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया तथा भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से संपर्क किया ।
इस मौके पर भाजपा व कांग्रेस को जन विरोधी बताते हुए श्री यादव ने कहा कि जनपद समेत पूरे प्रदेश में जिस प्रकार सपा,बसपा,रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट होता है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने आम जनमानस के साथ धोखा कर उनका वोट हासिल किया तथा षड्यंत्र के तहत सरकार बनाई ।समाजवादी पार्टी ने सदैव सड़क से लेकर संसद तक किसान, मजदूर, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, व्यापारी आदि सहित समाज के हर वर्ग के लिए संघर्ष करने का काम किया है । किसानों के लिए बिजली पानी तथा बीज उपलब्ध कराने के मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में पूरी तरह से विफल रही है, प्रदेश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है और भाजपा नेता किसानों के कर्ज माफी की झूठी सफलता पर अपनी ही पीठ ठोकने का काम कर रहे हैं । जब जब प्रदेश में सपा की सरकार बनी हैं तब तब छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े सहित समाज का हर वर्ग उन्नति की ओर बड़ा है, परंतु वर्तमान भाजपा सरकारों ने देश की जनता को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है पूरे देश में पिछले 5 सालों से हिटलर शाही कायम है । आज समय है कि आप सब अपने वोट के माध्यम से इस महागठबंधन को सहयोग करें और इस हिटलर शाही सरकार को हटाकर नई सरकार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ।

इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, बिल्सी के पूर्व प्रत्याशी अमित मथुरिया, गुलफाम सिंह यादव, निहाल मौर्य, भैरो प्रसाद शाक्य, महेंद्र प्रताप सिंह ,रामवीर सिंह शाहनवाज़ खान, रंजीत यादव, मन्नू यादव तहजीब प्रधान, मनोज दिवाकर, राकेश प्रजापति ,दयाराम मौर्य ,खजाना देवी, ठा0 अंबुज सिंह,रामेश्वर शाक्य, मोहर सिंह पाल, आशीष गर्ग, के0 के0 उपाध्याय, रवि सागर ,शशांक यादव, राहुल सिंह, अंकुर यादव ,पंकज यादव ,दयाराम मौर्य ,राकेश शाह ,हुकुम सिंह ,भोजराज शाक्य ,अफजाल, अबरार प्रधान ,भूरे यादव मेहरबान खां,इसरार खां,अशोक वार्ष्णेय,मोहम्मद अनस ,अशोक अग्रवाल ,राजवीर सिंह बुद्धसेन मौर्य आदि लोग साथ रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया