बदायूँ जनमत । अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव माेहन नदला में दहेज व नगदी की माँग पूरी न हाेने पर पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी । बता देंं कि पीडित साेहन लाल पुत्र साधुराम निवासी रसूलपुर बिलहरी थाना सिविल लाईन ने अपनी पुत्री लक्ष्मी (21) की शादी अलापुर थाना क्षेत्र के गाव माेहन नगला मे क्रष्णपाल पुत्र बाबूराम से दाे वर्ष पहले की थी । पीडित ने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी दामाद काे दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा व राेज मार पीट करता था । जिससे दहेज लोभियों का मन नही भरा और दहेज मिलने पर पति क्रष्णपाल ने घर वालों की साजिश से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और माैके से फरार हाे गए । आस पास के लाेगाे की सूचना पर पहुची पुलिस ने आराेपी काे किसी तरह पकड़ लिया । वहीं लाश काे कब्जे मे लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इधर परिजन भी माैके पर पहुच गए व मृतका के पिता की तरफ से पति समेत ससुर बाबूराम, जीवन देवी सास, जेठ रामनिवास, व शादी करवाने वाला रामाैतार के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है जाँच की जा रही है ।
|
पीड़ित परिवार द्वारा थाने में दी गई तहरीर : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ