भाजपा सरकार में आठ हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं : सांसद धर्मेन्द्र यादव

बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज सहसवान विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हरीपुर, टेहरा, रंजीतपुर, सलावतपुर, ख़िरकवारी, भूड़, नाधा, गोबरा, कोठा, दानपुर, लोहरा, गुलड़िया, समसपुर मलिक, पत्ता, भोजीपुरा पावई, वजीरपुर आदि में नुक्कड़ सभाएं कीं साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया ।
इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, भाजपा नेता पिछले पांच सालों से लोकतंत्र को खत्म करने का षड्यंत्र कर रहे हैं । पांच साल की चाय की सरकार और 2 साल की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश के लगभग साठ हज़ार किसान आत्महत्या कर चुके हैं, भविष्य में जब महागठबंधन की सरकार केंद्र में बनेगी तब किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ कर दिया जाएगा चाहे वो किसी भी बैंक का क्यों न हो । प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को दी जाने वाली समाजवादी पेंशन बन्द कर दी, आने वाले समय मे महागठंबधन की सरकार बनने पर महिलाओं को दो हज़ार रुपये पेंशन दी जाएगी । बिजली के अभाव व डीज़ल महंगा होने के कारण पूरे देश मे किसान समय पर सिंचाई नही कर पा रहा है जिसके फलस्वरूप किसानों की फसल बर्बाद हो रही है । प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले, प्रत्येक के खाते मे पंद्रह लाख रुपये आने की बात कहने वाले अब अच्छे दिन की बात कहने भूल गए हैं, प्रदेश के किसान गन्ने के भुगतान के अभाव में आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं आने वाले चुनाव में देश व प्रदेश की जनता वोट के माध्यम से भाजपा नेताओं से बदला लेने का काम करेगी ।
इस मौके पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व डी0सी0बी0 के चेयरमैन ब्रजेश यादव, नवाब सिंह, विधानसभा प्रभारी मुश्ताक़ काज़मी, नेम सिंह, सतीश यादव, अवधेश यादव, सुनील कुमार बिल्ला, राकेश पासी, दुर्गेश यादव, नरेश गुप्ता, जितेंद्र प्रधान, मजाहिर अली, हरवीर सिंह, रामेश्वर शाक्य, राजेन्द्र प्रसाद उपाधयाय, करतार सिंह,बनवारी सिंह प्रधान, बहादुर सिंह, सुखवीर, रजनेश आदि लोग मौजूद रहे ।

समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद व प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव कल दिनांक 28 मार्च 2019 को बिल्सी विधानसभा के ग्राम अकौली, सिद्धपुर, मुजरिया, कोल्हायी, नसीपुर गौसु, बड़ेरिया, बक्सर, नरसेना, जाटव नगला, क़स्बा उझानी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे व भ्रमण करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'