विज्ञान तकनीकी में उजैर खा ने बाजी मारी, कला में फरहीन कुरैशी रही अव्वल

सैदपुर जनमत । मंगलवार को कस्बा स्थित नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में एक दिवसीय विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान माडलो का प्रदर्शन किया वही छात्र एवं छात्रों ने हस्त कला के एक से बढ़कर माडलो का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर बोलते हुए कालेज चैयरमैन जाहिद हुसैन ने कहा कि आज का समय विज्ञान व तकनीकी का युग है अतः इस प्रकार के आयोजन होने से बच्चों की अन्तनिरहित प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती है । विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी मेले में विज्ञान माडल में उजैर खा ने प्रथम, तौसीफ कुरैशी दितीय व नजीब खांन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । हस्तकला में फरहीन कुरैशी प्रथम नाजमा बी, द्वितीय व शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि कालेज चैयरमैन जाहिद हुसैन व विशिष्ट अतिथि अब्दुल वाहिद हुसैन के हाथों बच्चों को प्रमाण पत्र व मैडल वितरण किए गए । निर्णायक मंडल में  सतीश कुमार रहे । 
इस अवसर पर अनूप सक्सेना, धन पाल शर्माजैनब खातूनउपासना शर्मा, मुशहिदा, लक्ष्मी प्रसाद, सालिक हुसैन, सहित प्रबंध समिति के सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे । प्रधानाचार्य एस एच कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
सैदपुर : नूरी रज़ा कॉलेज में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी लगाते बच्चे : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'