आँवला लोकसभा : गरीबों को 72 हजार देने के लिए मोदी जी के मित्र अंबानी से आएगा पैसा - राहुल


बदायूँ जनमत । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राफेल मामले में कोई बच नहीं पाएगा। इसकी जांच होगी। जब नतीजा सामने आएगा तो इसमें से दो चोर निकलेंगे। एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी। राहुल ने पहली बार सपा-बसपा पर भी हमला बोलते हुए कि उप्र को इन सभी पार्टियों ने मिलकर काफी बर्बाद किया है। राहुल गांघी ने आज आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंवर सर्वराज सिंह के समर्थन में बदायूं ज़िले के म्याऊं कस्बा में जनसभा की ।
राहुल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और उप्र में योगी की सरकार है। बहुत बड़े वादे किए थे। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। देश की जनता से कहा कि हर बैंक अकाउंट में पंद्रह लाख डालकर दिखाउंगा। पिछले बार नारा दिया था, अच्छे दिन आएंगे। पांच साल बाद नारा आया है चौकीदार चोर है। पांच साल में क्या बदला है। मोदी के झूठे वादों की सच्चाई सबके सामने आ गई है ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार ने जीएसटी लागू कर चोरों की जेब में हजारों करोड़ रुपए डाले। गरीबों से पैसा छीनकार नीरव मोदी और अनिल अंबानी को दे दिया। यह देश की जनता का पैसा था। नरेंद्र मोदी ने हिन्दुस्तान की इकॉनमी को डिमोनेटाइज कर दिया है। पिछले पैतालिस सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी पेदा हुई है। हम न्याय योजना के लिए पैसे का इंतजाम करेंगे। अनिल अंबानी से पैसा छीनकर गरीबों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 20 प्रतिशत गरीबों के खाते में साल के 72 हजार रुपये और महीने के 6 हजार रुपये जाएंगे । यह पैसा मोदीजी के मित्र अंबानी से आएगा ।
बदायूं के म्याऊँ में आँवला लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'