बदायूँ लोकसभा : कांग्रेस सरकार बनी तो इंटर तक की शिक्षा मुफ्त कर देंगे - ज्योतिरादित्य सिंधिया

बदायूँ जनमत । जिले के कस्बा बिल्सी में आज पहुंचे काँग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदायूं लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के समर्थन में लोगों से वोट मांगे । जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि ये चुनाव विभिन्न पार्टियों का नहीं देश और भविष्य के निर्माण का चुनाव है। गठबंधन और भाजपा पर भी जोरदार हमला किया । उन्होंने कहा कि ये पार्टियां चुनावी मौसम में लोगों को गुमराह कर रही हैं । इस चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकने का समय है । इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर उन्होंने भाषण दिया । किसानों की चिंता को लेकर उन्होंने प्रदेश व केन्द्र सरकार को घेरा ।
उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसानों की बिल्कुल भी चिंता नही है। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनी तो खाली पड़े सभी नौकरियों के पद भरे जाएंगे । उनकी सरकार आते ही इंटर तक की शिक्षा को निशुल्क किया जाएगा । उन्होंने किसानों की चिट्ठी का जवाब न देने का भी प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया । बीच-बीच में मंच से उतरकर जनसभा में मौजूद पब्लिक के साथ सीधा संवाद किया ।
बदायूं के बिल्सी में सभा को संबोधित करते हुए काँग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया : जनमत एक्ससप्रेस । 9997667313




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'