गठबंधन की सरकार आने पर बदायूँ में नहर और दिल्ली तक रेल की सुविधा होगी : धर्मेन्द्र यादव

बदायूँ जनमत । सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आज अपने आवास पर प्रेसवर्ता कर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होने कहा कि भाजपा काँग्रेस यहां एक हो गये हैं, पुलिस प्रशासन मेरे कार्यकर्ताओ पर दबाब बनाता रहा है । भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मोर्या एक बूथ पर 35 मिनट तक बैठी रहीं तथा वोटरो को प्रभावित करतीं रहीं इसकी शिकायत चुनाव अयोग की गयी है । वहीं अण्डर ग्राउण्ड़ केबल को मोर्डन बताते हुए बोले कि मैं न तो ठेकेदार हूँ और न ही इन्जीनियर अब तो केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जाँच करवाओ । उन्होने गठबंधन की सरकार आने पर बदायूँ के किसानों को नहर की सुविधा तथा बदायूँ से दिल्ली तक ट्रेन की सुविधा दिलवाने की बात कही । उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिलाओ के साथ भी अभद्रता की है, वोटरों को रोका गया । फुल स्टाफ या कौमे की गलती पर भी वोट नहीं डालने दिया हैं । किसी किसी पोलिंग स्टेशन पर मशीन में खराबी आने पर लेट मतदान हुआ, श्री यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद की यहाँ खबर होने की सूचना वाइरल होने से छापे मारी हुई और दूसरे दरबाजे से वो बाईक द्वारा भाग गये । वहाँ जो इनोवा गाड़ी खड़ी थी वह उनके चुनाव प्रचार में काम कर रही थी ।
इस मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम आदि मौजूद रहे ।


यह भी देखें : उसावां ब्लॉक के इस गाँव में हुआ मतदान का वहिष्कार...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग