शादी वाले घर में बंदर के डर से छत से कूदी विवाहिता, मौत


बदायूँ जनमत । कछला में अपनी चेचरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंची महिला पर बंदर ने हमला कर दिया था। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को उपचार के लिए बरेली में भर्ती कराया गया था। यहां महिला की मौत हो गई है ।
शादी की खुशियों के बीच बहन की मौत ने खुशियों को काफूर कर दिया। बुधवार रात कछला में अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंची स्वाती पर बंदर ने हमला कर दिया। बंदर के हमला करने पर स्वाती छत से नीचे आ गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वाति का पति प्रदीप व परिवार के अन्य सदस्य आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बरेली में एक अस्पताल में इलाज के दौरान स्वाती की मौत हो गई है। स्वाति की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग