आँवला लोकसभा : विकास नहीं तो वोट नहीं को लेकर पूरे गाँव ने किया मतदान का वहिष्कार
बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा की शेखूपुर विधानसभा व विकास खण्ड उसावां की ग्राम पंचायत मसूदपुरा के मजरा तरसुरा में अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का वहिष्कार कर दिया । अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण वोट ड़ालने को राजी नहीं हुए, आखिरकार शाम तक पोलिंग पार्टी इंतजार के बाद बेरंग होकर लौट गई ।
उधर मतदान वहिष्कार की खबर पाते ही थानाध्यक्ष सहित सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी गाँव में पहुँचें और ग्रामीणों को मतदान करने के लिए निवेदन करने लगे । लेकिन ग्रामीण विकास नहीं तो वोट नहीं पर ही अड़े रहे ।
नोट : वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल (Janmat Express News) को सब्सक्राइब करें ।
विकास खंड उसावां व थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव तरसुरा के ग्रामीणों ने अपने गाँव में सड़क, पानी, बिजली और आवास जैसी योजनाओं से वंचित होने पर लोकसभा चुनाव का वहिष्कार कर दिया । उनका आरोप है कि प्रधान से लेकर विधायक व सांसद ने उनके गाँव के लिए कुछ नहीं किया । लोग आज भी कच्चे मकानों, कच्ची सड़कें और कींचड़ से लबरेज़ गाँव में रहने को मजबूर हैं । लोगों का कहना है कि सरकारी हैडपंप भी गाँव में दो चार हैं । गाँव में सरकारी लाभ के नाम पर केवल एक प्राथमिक विद्यालय ही है । इसके अलावा ग्रामवासी बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं । उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और सांसद पर कई संगीन आरोप भी लगाये ।
उधर मतदान वहिष्कार की खबर पाते ही थानाध्यक्ष सहित सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी गाँव में पहुँचें और ग्रामीणों को मतदान करने के लिए निवेदन करने लगे । लेकिन ग्रामीण विकास नहीं तो वोट नहीं पर ही अड़े रहे ।
फोटो 1 :- सूना पड़ा हुआ मतदान केंद्र, 2 : ग्रामीणों को समझाते हुए जोनल मजिस्ट्रेट : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ