पूर्व मंत्री आबिद रज़ा अपने मोहसिन आज़म खां को इतनी जल्दी भूल गए : सगीर अली

बदायूँ जनमत । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष सगीर अली ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद रजा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साजिद अली तथा ओंकार सिंह के संयुक्त बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि इस बयान के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं खासकर मुस्लिम समुदाय की बेइज्जती करना मकसद है, जिस कारण सभी लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है । उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा अपने मोहसिन आज़म खां को इतनी जल्दी भूल गए, वह भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी है और स्वयं आबिद रज़ा समाजवादी पार्टी की बदौलत ही कई राजनीतिक पदों पर बिराजमान हुए हैं । भारतीय राजनीति में क्षेत्रीय दल जैसे समाजवादी पार्टी, बसपा, टीएमसी, आरजेडी आरएलडी व अन्य क्षेत्रीय दलों की मदद से भारतीय जनता पार्टी को हटाया जा सकता है । ये सच्ची हकीकत है और आगामी सरकार के गठन में इन दलों की अहम भूमिका होगी । सलीम शेरवानी 1996, 1998, 1999 में सपा के प्रत्याशी के रूप में एवं स्वयं आबिद रज़ा भी 2012 व  2017 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं । उस समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय को कितने पैसे देकर खरीदा था और वोट हासिल किया थे । उन्होंने कहा आबिद ने पैसे बांटने का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है । जिससे इन सब नेताओं की हताशा साफ झलक रही है ।इस बयान से ऐसा महसूस होता है कि यह तीनों नेता अपने बूथ पर भी कांग्रेस पार्टी को जिताने की स्थिति में नहीं है और मिलकर जमानत भी नहीं बचा पा रहे हैं । श्री सगीर ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में लोग सांसद धर्मेंद्र यादव की पोल क्या खोलेंगे, बल्कि कांग्रेस पार्टी में ही इनके बड़बोलेपन की पोल खुल जाएगी ।

फाइल फोटो - सगीर अली शहर अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक मोर्चा बदायूँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग