मतदान प्रभावित करने के आरोप के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के घर की तलाशी, गिरफ्तारी के आदेश


बदायूँ जनमत । बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र का आरोप है कि शहर की आवास विकास कॉलोनी के मकान नंबर 304 में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रुके हैं। वहीं से चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। आरोपों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मकान की तलाशी के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य मिले तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। आदेश के बाद तुरंत बाद मकान में पुलिस ने तलाशी ली लेकिन, वहां कोई नहीं मिला ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया