आग लगने से झोपड़ी में सो रहे भाई-बहन झुलसे, बहन की मौत
बदायूँ जनमत । इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला बारह में खेत में पड़ी झोपड़ी में आग लग गई । आग से उसमें सो रहे दो मासूम बुरी तरह जल गए। जिसमें से एक की मौत हो गई । वहीं एक की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नगला बारह में रविवार को खेत में पड़ी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ी के अंदर गांव के ज्ञान सिंह की छह वर्षीय पुत्री पूजा और तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक सो रहे थे। झोपड़ी में आग लगने से से पूजा की मौत हो गई जबकि कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के माता-पिता खेत पर काम कर रहे थे। आग किस कारण लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है ।
टिप्पणियाँ