उसावां : आग से दो दर्जन घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान
बदायूँ जनमत । आज शुक्रवार को कस्बा उसावां क्षेत्र के ग्राम ढोड़ीनगला में घूरे की चिंगारी से दो दर्जन मकानों में आग लग गई । चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से करीब दो दर्जन घरों में रखा घरेलु सामान जलकर राख हो गया । थाना पुलिस ने ग्रामीणों के संग आग बुझायी, डेढ़ घंटे बाद आई फायरब्रिगेड ने सुलग रही आग पर काबू पाया । तब तक आग में लगभग 15 लाख का घरेलु सामान जल कर राख हो गया ।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब घूरे से नरेशपाल के मकान पर पड़े छप्पर में आग लग गई । जिस समय आग लगी लोग खेतो में थे जिससे आग बढ़ती गयी, और देखते ही देखते नरेशपाल, श्यामवती, मुकेश, रतिराम, ब्रजपाल, रामदीन, सुनील, अमरपाल, लालाराम, बुधपाल, कुँवरपाल, विश्राम, मुन्नालाल, भनकू, संजीव, श्रीपाल, राजबहादुर, अशोक, महिपाल सहित दो दर्जन लोगों के घर जल गये ।
काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने ग्रामीणों संग आग पर काबू पाया । सूचना पर कानूनगो सुखबीर सिंह, लेखपाल कुलदीप वर्मा, लेखपाल मैकूलाल ने आग से हुई क्षति का आकलन किया ।
काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने ग्रामीणों संग आग पर काबू पाया । सूचना पर कानूनगो सुखबीर सिंह, लेखपाल कुलदीप वर्मा, लेखपाल मैकूलाल ने आग से हुई क्षति का आकलन किया ।
उसावां में आग से जला मकान : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ