पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खान के भाई के इंतकाल, सांसद सहित सपा नेताओं ने दी सांत्वना

बदायूँ जनमत । अंतरराष्ट्रीय शास्त्री गायक पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा खान के भाई के इंतकाल पर सांसद धर्मेंद्र यादव व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन उस्मानी ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना दी और परिवार वालों के दुख में शरीक हुए ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी, आमिर सुल्तानी, कादिर मुस्तफा, सालिम रियाज, गुड्डू गद्दी आदि भी मौजूद रहे ।
मरहूम के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे सांसद धर्मेंद्र व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।



उधर आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के बदायूं आगमन पर प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी ने नवादा चौराहे पर पहुंच कर उनका इस्तकबाल किया । प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी सांसद धर्मेंद्र यादव के चुनाव प्रचार के लिए बदायूं आये हैं ।
प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी आमिर सुल्तानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चार दिन बदायूं लोकसभा में चुनाव प्रचार के लिए रुकेंगे । जिसके चलते वह बिसौली, सहसवान, बिल्सी और बदायूं विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे ।
प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी : जनमत एक्सप्रेस ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग