पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ के प्रयास से नवादा प्रधान सपा में शामिल

बदायूँ जनमत । पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ आँवला और बदायूँ दोनों लोकसभाओं में लगन के साथ महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट माँग रहे हैं । ऐसे में जोड़तोड़ का दौर भी चालू है । पूर्व विधायक के प्रयास से खेड़ा नवादा के प्रधान भाजपा छोड़कर आज सपा में शामिल हो गए ।
बता दें नवादा प्रधान सरताज भाजपा में थे और हाल ही में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के लिए एक सभा का आयोजन कराया था । प्रधान होने के साथ साथ मुस्लिम समाज में बेहतर पकड़ होने के कारण पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ ने उनसे संपर्क किया और प्रधान को सपा में शामिल कराने का प्रयास करने लगे । पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ का प्रयास आज सफल हुआ और प्रधान सरताज अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए । उन्होंने पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ से सांसद धर्मेंद्र यादव को भारी मतों से जिताने का वादा किया है ।
इस मौके पर मोहम्मद भाई, रज्जन खाँ, नाजिम, अजमल खाँ आदि मौजूद रहे ।
नवादा प्रधान सरताज से बात करते हुए पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग