मतदान दिवस को देश के महा त्यौहार के रूप में मनाएं मतदाता : निशा अनंत (CDO)

बदायूँ जनमत । मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने स्वंयसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि 23 अप्रैल 2019 को जनपद में लोकसभा के सदस्य के लिए निर्वाचन के लिए मतदान होगा, इस दिवस को देश के महात्यौहार के रुप में मनाए । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिना भय, बिना डर, बिना किसी लालच के स्वविवेक के अनुसार शत प्रतिशत मतदान करे और अन्य सभी मतदाताओं को भी मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें । वहीं नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा ये सबका अधिकार है अतः इसके महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित करें ।
बदायूं क्लब के तत्वावधान में बुधवार को क्लब प्रांगण में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत 23 अप्रैल को जनपद में होने वाले मतदान को अधिक से अधिक बढाने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन में जनपद की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थायें ने मतदाता जागरुकता का संकल्प लिया । आयोजन में नगर के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन, गीत, नृत्य एवं कविताओं द्वारा जागरुकता का संदेश दिया गया । वहीं स्कूली बच्चों द्वारा मतदान को प्रेरित करती हुयी रंगोली भी बनाई गई, जिसमें विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ द्वारा मतदान का संकल्प लेते हुए सभी ने एक स्वर में अपने घर, पास पडोस सभी जगह अधिक से अधिक जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लेते हुये 23 अप्रैल को जनपद में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर कहकंशा मानव विकास समिति की ओर से मतदान को प्रेरित करते हुये नाट्क का मंचन किया गया। जिसमें कलाकार नंदकिशोर, इजहार अहमद, राजीव भारती, राजीव कश्यप, राहुल कश्यप, सिम्मी नाजिर, सोमिया पांडेय, विजय आर्य, आसिम पेंटर, मुस्तफा, रवेंद्र कश्यप ने प्रस्तुति दी । लोकगीत कलाकार आयुषी ने तरंग स्कूल ऑफ म्यूजिक की ओर से गीत जब निकलोगे तो दोगे अपना वोट प्रस्तुत किया। कवियत्री डॉ. सोनरुपा विशाल द्वारा अपनी कविता अपने प्यारे लोकतंत्र का रखना है सम्मान, करना है मतदान सभी को करना है मतदान । कार्यक्रम संयोजक डॉ. अक्षत अशेष ने अपनी कविता आओ मिलकर आप हम सफल करें अभियान, अक्षत अब की बार हो, शत प्रतिशत अभियान । कार्यक्रम में इनफिनिटी एकेडमी के कलाकार विवान, कुशाग्र, मनोज, लकी, अनुष्का, काजल, मनी, सुमित, कुणाल, देवांश, आमिल ने नृत्य प्रस्तुति द्वारा मतदान का आह्वान किया।  कार्यक्रम में नगर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक व साहित्यिक संस्थाओं, बदायूं क्लब, आईएसए, गूंज जनकल्याण समिति, रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल, पंख, पंजाबी समाज समिति, शेरनी, भारतीय शौर्य सस्थान, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, उप्र उद्योग व्यापार मंडल, सर्राफा एसोसियेशन, मैंथा ऑयल एसोसियेशन, बदायूं प्रेस क्लब, आयुष्मान वेलफेयर सोसाइटी, वैशाली फिल्मस, तरंग स्कूल ऑफ म्यूजिक, तुलसी साहित्यिक संस्थान जिला बीज व्यापार संघ, इनर व्हील क्लब, काव्य कलश, कुमारतनय दैवीय आपदा समिति, सनातम धर्म सभा, ग्रामीण विकास समिति, दृढसंकल्प, अधिवक्ता परिषद, परशुराम जयंती समारोह समिति, प्रेरणा, कहकंशा मानव विकास समिति, राष्ट्रीय चेतना विकास समिति, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ, सुरकला संगम, श्रीकृष्णदत्त शर्मा जन सेवा समिति, बदायूंू क्लब महिला प्रकोष्ठ, भारत स्काउड एंड गाइड्स, माहौर वैश्य महासभा, राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की प्रेरणा से क्लब द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थायें के साथ मतदाता जागरुकता अभियान में सहयोग कर गर्व का अनुभव हो रहा है । कार्यक्र्रम का संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया । आयोजन में डॉ. एसके गुप्ता, सूर्यप्रकाश वैश्य, वीरेंद्र धींगडा, आरपी शर्मा, जगदीश शर्मा, डॉ. शरद गुप्ता,  विपिन अग्रवाल, अरविंद गुप्ता,  नरेंद्र दुआ, सतीश चंद्र मिश्रा, अनूप रस्तोगी, डॉ. रामबहादुर व्यथित, नरेश चंद्र शंखधार, मदन मोहन लाल, राहुल चौबे, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, प्रदीप शर्मा, डॉ. योगेंद्र पाल मौर्य, अतुल श्रोत्रिय, परविंदर सिंह दुआ, इंजी सुनील गुप्ता, सुमित मिश्रा, अशोक मिश्रा, अशोक सक्सेना, डॉ. भास्कर शर्मा, इकबाल असलम, महेंद्र वर्मा, जितेंद्र महाजन आदि मौजूद थे ।
बदायूं क्लब बदायूं में मतदाता जागरूक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथि व कलाकार : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'