राजीव है तो मुमकिन है: तमाशबीन बने लोग स्टाफ के साथ थानाध्यक्ष ने बुझाई खेतों की आग

बदायूँ जनमत । आज बुधवार को थाना उसावां क्षेत्र के खेतों में भयंकर आग की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया । खेतों में लगी आग तेज हवाओं के साथ बिकराल रूप धारण करती जा रही थी ऐसे में तमाम ग्रामीण तमाशबीन बने रहे और उसावां थानाध्यक्ष राजीव कुमार थाना पुलिस के साथ आग बुझाने का हर संभव प्रयास करते रहे, और आखिर में आग पर काबू पा लिया । हालांकि सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था ।
जानकारी के अनुसार उसावां थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रसिया के खेतों एवं आस-पास के जंगल में अचानक आग लग गई । वहीं इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव ने फोर्स सहित तत्काल पहुंचकर एवं फायर ब्रिगेड तथा ग्रामवासियों के अथक परिश्रम से तेज हवाओं में भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाया । वहीं आग से होनें वाली जान-माल की क्षति को बचाया गया । आग लगने के घटनाक्रम से एसडीएम दातागंज को अवगत कराकर पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आकलन हेतु राजस्व टीम को मौके पर बुलाकर आग से प्रभावित लोगों को सांत्वना दी गई । मई-जून के महीनों में आग लगने की घटना अधिक हो रही है, आग लगने की घटनाओं से बचाव हेतु ग्राम वासियों को जागरुक किया गया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने हेल्पलाइन नं0 डायल-100, फायर ब्रिगेड-101, तथा अन्य हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जारूगक किया । 
उसावां थानाध्यक्ष राजीव कुमार स्टाफ सहित आग बुझाते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'