गीतकार डॉ. उर्मिलेश की पुण्यतिथि पर बुजुर्ग, युवाओं व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान

बदायूँ जनमत । प्रख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश की 14वीं पुण्यतिथि पर आज गुरूवार को बदायूं क्लब सभागार में डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नगर एवं देहात के कुल 31 रक्तदानियों ने अपना रक्त दान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर क्लब प्रांगण में डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये डीएम दिनेश कुमार सिंह उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा कि डॉ. उर्मिलेश अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सदैव लोगों की बीच अमर हैं, उनके दिखाये गये सद्मार्ग में चलते हुये आयोजन समिति का यह प्रयास निश्चित रुप से सराहनीय और काबिले तारीफ है। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुये रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। समिति की ओर डीएम दिनेश कुमार सिंह का माल्यर्पाण कर सम्मान किया। प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हुये शिविर में सभी धर्म, जाति, वर्ग, क्या बुजुर्ग क्या युवा व क्या महिला सभी ने बढ़ चढ़कर इस शिविर में रक्तदान किया। जिला अस्पताल की ओर से पैथोलोजिस्ट डॉ. मिती गुप्ता के निर्देशन में रक्तकोष विभाग की टीम ने रक्तदाताओं का रक्त लिया। इस अवसर पर डॉ. मिती गुप्ता ने इस शिविर के आयोजन के लिए डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष को बधाई देते हुये प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि रक्त दान करना एक महान कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार डरने की जरुरत नहीं होती क्यों कि कोई स्वस्थ्य मनुष्य एक अपने रक्त का दान करके शीघ्रता से रक्त पूर्ण कर लेता है और चाहे तो तीन माह बाद पुनः रक्त दान कर सकता है। श्यामजी शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुये इस पुनीत कार्य में उनके सहयोग की सराहना की। समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा कि समिति ऐसे सामाजिक कार्यों के आयोजनों के लिए सदैव तत्पर है। बदायूं क्लब में आयोजित इस शिविर में कुल 31 रक्तदाताओं का रक्त लिया गया ।
समिति के सदस्य क्षितिज शंखधार, आईएमए सचिव डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. अमित वैश्य, अमित वार्ष्णेय, आशीर्वाद वशिष्ठ, चितरंजन गुप्ता, नितिन गुप्ता, पराग गुप्ता,  चिकित्सक डॉ. वैभव विजय गुप्ता व उनकी पत्नी दीप्ती गुप्ता जोशी, दिनेश गुप्ता, गौरव रस्तोगी, सुनील शर्मा, सुशील शर्मा, परितोश शर्मा, दिवम विशाल, सचिन शर्मा, ध्रुवदेव गुप्ता, अंकिता कुमारी, शिवानी बंसल, अंकुर रस्तोगी, संदीप गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, गुंजन बंसल, प्रशांत बंसल, सत्यदेव श्रीवास्तव, शैलेंद्र, मेघा कश्यप, आदित्य श्रोत्रिय, शिवांष सक्सेना आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में समिति वरिष्ठ सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा, वीरेंद्र धींगड़ा, विशाल रस्तोगी, सोनरुपा विशाल, डॉ. रामबहादुर व्यथित, अनूप रस्तोगी, डॉ. भास्कर शर्मा, स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, गुप्ता, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, राहुल कुमार चौबे, रविंद्र मोहन सक्सेना, नितिन शर्मा, डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्रा, डॉ. लता मिश्रा, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, केबी गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सचिन सूयवंशी, इजहार अहमद, महेन्द्र कुमार वर्मा, जिला अस्पताल के स्टॉफ में शिवम रस्तोगी, सुमित सिंह, नीरज पाली, शुगर पाल, राजेश कुमार, मनोज कुमार, विवेक दीक्षित आदि का सहयोग रहा ।
बदायूं क्लब में रक्तदान करते हुए समीति के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'