बदायूँ : इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ने कराया रोज़ा अफ्तार का आयोजन
बदायूँ जनमत । आज मंगलवार को "इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इंडिया" की अहम मीटिंग जिला जनरल सेक्रेटरी अनस आफताब एडवोकेट के आवास पर सम्पन हुई । मीटिंग में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी मौजूद रहे, वहीं सदारत अमीरुल हसन खान ने की और संचालन अनस आफताब एडवोकेट ने किया । बोर्ड के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर साहिब आलम खान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उस्मानी ने सम्बोधित करते हुए कहा की बोर्ड अपने कामों की वजह से जाना और पहचाना जाता है । हमें बोर्ड के कामो का दायरा बढ़ाना होगा, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इससे फायदा उठा सके ।
मीटिंग के साथ साथ रोज़ा अफ्तार का भी आयोजन किया गया । जिसमे बोर्ड के सभी मेंबरो ने शिरक़त की । इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य हाफ़िज़ इरफ़ान, नज़र प्रधान, इमरान, फहद फरीद, शरीफ, फरहत सिद्दीकी, इंजीनियर हबीब साहब, मोहम्मद मिया, कमर आलम खान, शादाब मिर्ज़ा, ज़ाकिर, गौहर, मुस्तहिद, डॉ तनवीर, मुंतखिब उर्फ़ बंटू आदि लोग मौजूद रहे ।
फरीदाबाद में बुथ कैप्चरिंग का वीडियो देखें ---
बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उस्मानी ने सम्बोधित करते हुए कहा की बोर्ड अपने कामों की वजह से जाना और पहचाना जाता है । हमें बोर्ड के कामो का दायरा बढ़ाना होगा, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इससे फायदा उठा सके ।
मीटिंग के साथ साथ रोज़ा अफ्तार का भी आयोजन किया गया । जिसमे बोर्ड के सभी मेंबरो ने शिरक़त की । इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य हाफ़िज़ इरफ़ान, नज़र प्रधान, इमरान, फहद फरीद, शरीफ, फरहत सिद्दीकी, इंजीनियर हबीब साहब, मोहम्मद मिया, कमर आलम खान, शादाब मिर्ज़ा, ज़ाकिर, गौहर, मुस्तहिद, डॉ तनवीर, मुंतखिब उर्फ़ बंटू आदि लोग मौजूद रहे ।
रोज़ा अफ्तार में मौजूद आईआईबी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । |
फरीदाबाद में बुथ कैप्चरिंग का वीडियो देखें ---
टिप्पणियाँ