बदायूँ जनमत । आज दिनांक 22.05.2019 को शहर के मंडी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की कल दिनांक 23.05.2019 को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया । मतगणना में भाग लेने वाले अधि0/कर्म0गण व अर्धसैनिक सुरक्षाबल व जनपद पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व जनपद के अन्य आला अधिकारी तथा अन्य अधि0/कर्म0गण ने भाग लिया । उच्चाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाये । मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व ऐजेन्ट के अलावा और कोई भी अन्य व्यक्ति साथ में नहीं जाएगा । मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अन्य व्यक्ति का जाना प्रतिबंधित है । मतगणना केंद्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी हिडन कैमरा व मोबाइल फोन व अन्य उपकरण न ले जाने दिया जाए । मतगणना केन्द के अन्दर पत्रकार निर्धारित अधिकारी के साथ जायेगे तथा उनकी के साथ सूचना लेकर बाहर आयेगे । मतगणना के संबंध में निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।
|
मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए डीएम एसएसपी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ