लोकसभा चुनाव: कल होने वाली मतगणना को लेकर मंडी समिति में आयोजित हुई पुलिस ब्रीफिंग

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 22.05.2019 को शहर के मंडी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की कल दिनांक 23.05.2019 को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण, सुरक्षित, निर्भीक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया । मतगणना में भाग लेने वाले अधि0/कर्म0गण व अर्धसैनिक सुरक्षाबल व जनपद पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व जनपद के अन्य आला अधिकारी तथा अन्य अधि0/कर्म0गण ने भाग लिया । उच्चाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाये । मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व ऐजेन्ट के अलावा और कोई भी अन्य व्यक्ति साथ में नहीं जाएगा । मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अन्य व्यक्ति का जाना प्रतिबंधित है । मतगणना केंद्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी हिडन कैमरा व मोबाइल फोन व अन्य उपकरण न ले जाने दिया जाए । मतगणना केन्द के अन्दर पत्रकार निर्धारित अधिकारी के साथ जायेगे तथा उनकी के साथ सूचना लेकर बाहर आयेगे । मतगणना के संबंध में निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।
मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए डीएम एसएसपी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया