राजनाथ सिंह व कुंवर दानिश अली की जीत पर राजपूत महासंघ ने दी बधाई
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के प्रदेश
अध्यक्ष ककराला निवासी हामिद अली खां राजपूत ने लखनऊ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ लोकसभा से दूसरी बार शानदार जीत हासिल करने पर मुबारकबाद
देते हुए कहा कि मुस्लिम राजपूत राजनाथ सिंह कि शानदार जीत पर बहुत ही ख़ुशी महसूस
कर रहे हैं । श्री राजपूत ने कहा कि ईद बाद राजपूत महासंघ के पदाधिकारी दिल्ली जाकर उनको
शॉल उढ़ाकर सम्मानिक करेंगे । साथ ही अमरोहा लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी कुंवर
दानिश अली कि शानदार जीत पर ख़ुशी जाहिर की । उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ
के पदाधिकारियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण किया और निर्णय लिया गया
बदायूं जनपद के क़स्बा ककराला में कुंवर दानिश अली को उनकी जीत पर मुस्लिम
राजपूत महासंघ सम्मानित करेगा, क्योंकि कुंवर दानिश अली के दादा कुंवर महमूद
अली जो कि गवर्नर मंत्री व विधायक भी रहे मुस्लिम राजपूतों के लिए जो मिशन उन्होंने
चलाया उसको भुलाया नहीं जा सकता । मरहूम कुंवर महमूद अली का ककराला के मुस्लिम
राजपूतों से काफी लगाव रहा था ।
टिप्पणियाँ