जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, एक कैदी गंभीर घायल
बदायूँ जनमत । सिविल लाइन क्षेत्र के जिला जेल का है । पूजा करने के विवाद में दो कैदी आपस में भिड़ गए, एक कैदी ने दूसरे कैदी के सर में मंदिर का घंटा मार दिया । जिससे कैदी घायलावस्था में जमीन पर गिर गया । मौके पर पहुंचे जेल कर्मचारियों ने गंभीर घायल कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । दो कैदियों की लड़ाई से जेल में हड़कंप मच गया । आईजी जेल ने जेल अधीक्षक से घटना की जानकारी माँगी है ।
टिप्पणियाँ