ह्यूमानिटी सेव्यर फ़ाउंडेशन ने रोज़ादारों का कराया इफ्तार, दिल्ली के साथ बदायूं वालों ने लिया हिस्सा
दिल्ली जनमत । रमज़ान उल मुबारक के मौके पर बरोज इतवार 13 रोज़े के मौके पर ह्यूमानिटी सेव्यर फ़ाउंडेशन (एचएसएफ) की जानिब से हबीब क्लैसेज़, बट्ला हाउस में रोज़े इफ़्तार का एहतमाम किया गया । जिसमें दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ति (र०अ०) कमेटी के नायब सदर जनाब सय्यद बाबर अशरफ़ साहब, जनाब सय्यद फ़राज़ अहमद आमिरी साहब, जे०ऐन०यू० इस्कालर उमर ख़ालिद, जामिया मिलिया इसलामिया अलम्नाई सदर शफा साहब, जामिया मिलिया इसलामिया अलम्नाई एसोसिएशन नायब सदर जनाब फ़राज़ साहब, नंबरदार आरिज़ ख़ान साहब, शारिक सहाब, दीगर ओखला निवासी और गुड़गाँव, दिल्ली में रहने वाले जिला बदायूँ के तमाम लोगों ने शिरकत की ।
रोज़ा इफ्तार में एचएसएफ टीम सह संस्थापक अज़ीम ख़ान, सह संस्थापक अरशद अय्यूब व सदस्य मुर्शिद अली, तारिक़ हूसेन, सय्यद अबू साद, नजम ख़ान, मोहम्मद इस्लाम, शहवाज अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्रम अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा ।
रोज़ा इफ्तार में एचएसएफ टीम सह संस्थापक अज़ीम ख़ान, सह संस्थापक अरशद अय्यूब व सदस्य मुर्शिद अली, तारिक़ हूसेन, सय्यद अबू साद, नजम ख़ान, मोहम्मद इस्लाम, शहवाज अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्रम अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा ।
रोज़ादारों को इफ्तार का सामान बाँटते हुए फाउंडेशन के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ