शकील बदायूँनी स्मृति उत्सव के प्रतियोगिता फॉर्म 24 जून से उपलब्ध होंगे : अमन मयंक शर्मा

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव की पूर्व निर्धारित बैठक मोहल्ला चौबे स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव मंदिर में आयोजित हुई । बैठक में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष द्वितीय बदायूँ गौरव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । उससे पहले बदायूँ गौरव महोत्सव के विशेष सत्र शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव का आयोजन जुलाई में किया जाएगा । अमन मयंक शर्मा ने बताया कि 24 जून से लेकर 10 जुलाई तक महोत्सव में होने वाली नृत्य, गायन, भाषण, चित्रकला, रंगोली, मॉडलिंग, नाटक, पतंगबाजी, मिस्टर एंड मिस बदायूँ आदि प्रतियोगिताओं के फॉर्म अमन हाउस मोहल्ला चौबे में उपलब्ध रहेंगे । वहीं 10 जुलाई के बाद इन प्रतियोगिताओं के ऑडिशन होंगे साथ ही फॉर्म 24 जून से 10 जुलाई के मध्य जिले के विद्यालयों कॉलेजों एवं कोचिंगों में उपलब्ध करवा दिए जाएंगे । इच्छुक प्रतियोगी फॉर्म प्राप्त कर ऑडिशन में प्रतिभाग कर सकते हैं ।

बैठक में सांस्कृतिक सचिव गौरव पाठक, संगीत सचिव मुज्तबा हसन निसार, व्यक्तित्व निर्माण सचिव ऋतुराज खुसारिया, शिवम शर्मा, दिनेश शर्मा, रफत खान, नवीन सक्सेना, समीकरण गुप्ता, विकास साहू, रितेश उपाध्याय, विभांशु दत्त, नमन मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'